वाराणसी:
वाराणसी के लक्सा थाना इलाके में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों के साथ जहर खाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने पर बच्चियों और उनके पिता को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. इलाके के लोगों का कहना है कि मृतक ने ये कदम कर्ज के कारण उठाया.
30 साल का दीपक कुमार ठेके पर कपड़े बेचने का काम करता था. दीपक ने पत्नी को मायके भेज दिया था और बच्चियों के साथ घर पर रुक गया था. रात में उसने तीनों बच्चियों को जहर पिलाने के बाद खुद भी जहर पी लिया.
घटना के संबंध में वाराणसी के एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि दीपक गुप्ता ने अपनी तीन बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली है. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, मौके पर पहुंचकर चारों को कबीर चौरा अस्पताल भेजा गया जहां से उन्हें बीएचयू रेफर किया गया.”
उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.