जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं. यह मुठभेड़ पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. हालांकि सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी भी मार गिराए. वहीं अनंतनाग में भी एनकाउंटर की खबरें आईं हैं. ढेर किए गए आंतकियों में शौकत अहमद डाल भी शामिल है, जो जवान औरंगजेब की हत्या में शामिल था.
अवंतीपोरा के पंजगाम गांव में सुबह आतंकवादियों की 130 बटालियन सीआरपीएफ, 55 आरआर और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के बीच मुठभेड़ हुई थी. वहीं सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी भी ढेर कर दिए. जिनमें से एक का नाम शौकत अहमद डार है.