नई दिल्ली:
BSEH ने HTET Admit Card 2019 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपना एडमिट कार्ड (HTET Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट htetonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड ईमेल पर नहीं भेजे जाएंगे. उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) तीन परीक्षाएं आयोजित करेगा. 5 जनवरी 2019 को पीजीटी लेक्चरार लेवल 3 परीक्षा, 6 जनवरी 2019 को लेवल 2 परीक्षा (टीजीटी के लिए) और 6 जनवरी 2019 को ही प्राइमरी टीचर्स लेवल 1 की परीक्षा होगी. प्राइमरी टीचर्स लेवल-1 पेपर पहली क्लास से 5वीं क्लास के छात्रों को पढ़ाने के लिए और टीजीटी लेवल 2 पेपर 6वीं क्लास से 8वीं क्लास तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए होगा.
आपको बता दें कि HTET 2019 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार भविष्य में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के पात्र हो जाएंगे. उम्मीदवार तीनों लेवल की परीक्षा का एडमिट कार्ड (HTET 2019 Admit Card) नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.