Friday , October 4 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / Group D Exam: ‘तितली’ तूफान के चलते इन शहरों में स्थगित हुई ग्रुप डी की परीक्षा

Group D Exam: ‘तितली’ तूफान के चलते इन शहरों में स्थगित हुई ग्रुप डी की परीक्षा

नई दिल्ली: 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 11 और 12 अक्टूबर 2018 को होने वाली ग्रुप डी की परीक्षा ‘तितली’ तूफान के चलते स्थगित कर दी है. 11 और 12 अक्टूबर 2018 को ओडिशा के कई शहरों में होने वाली परीक्षा स्थगित हुई है. ग्रुप डी की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, संबलपुर, खुर्दा और ब्रह्मपुर में होनी थी. लेकिन अब ये परीक्षा स्थगित हो गई है. रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) परीक्षा की नई तारीखें जल्द ही जारी करेगा. आरआरबी भुवनेश्वर (RRB Bhubaneshwar) के चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा की नई तारीख और केंद्र की जानकारी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेज दी जाएगी.

रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) की परीक्षा दिसंबर तक चलेगी. रेलवे 17 अक्टूबर  से 26 अक्टूबर तक होने वाली भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर चुका है, जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक है, वे अपनी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. परीक्षा के एडमिट कार्ड (RRB Admit Card 2018) 13 अक्टूबर से जारी होंगे. हर परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि परीक्षा पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा करा रहा है. ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर फरवरी में आवेदन मांगे गए थे. इन पदों पर 1.90 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)