उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में 8 लोगों की मौत जबकि 30 लोग घायल हो गए. घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में से कुछ की हालत नाजुक है. यह हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो पॉइंट से 29 किलोमीटर आगे हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक आगरा से ग्रेटर नोएडा की तरफ आ रही यात्रियों से भरी बस का ब्रेक फेल होने से आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी और यह भीषण हादसा हो गया. हादसे का शिकार हुई बस प्राइवेट ट्रेवल्स की है. यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे हुई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल हो गए.