चंडीगढ़
नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रिकेट से लेकर राजनीति तक कई नए आयाम बनाए। अपनी जिंदगी में सिद्धू ने क्रिकेट, कमेंट्री, कॉमेडी और राजनीति के पड़ाव तय किए। इन सब में एक चीज जो कॉमन है, वह है सिद्धू का हमेशा अपने ‘कैप्टन’ के साथ विवाद।
कांग्रेस नेता सिद्धू फिलहाल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के साथ जारी विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। लोकसभा चुनावों के समय से ही दोनों नेताओं में मनमुटाव जारी है। सीएम कैप्टन अमरिंदर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में से सिद्धू नदारद रहे। उन्होंने पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए खुद को जानबूझकर निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया। वहीं सीएम ने सिद्धू से उनका विभाग छीन लिया।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब नवजोत सिंह सिद्धू का अपने ‘कैप्टन’ के साथ विवाद हुआ हो। एक समय टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के तौर पर धूम मचाने वाले सिद्धू के करियर में ऐसा मौका भी आया, जब वह विदेशी दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट आए थे। सिद्धू 1996 में इंग्लैंड में चल रही सीरीज को बीच में छोड़कर भारत चले आए थे। उन्होंने उस समय के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से विवाद की वजह से यह कदम उठाया था।