इंडिगो के मुंबई से दिल्ली होकर लखनऊ जाने वाले एक विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद शनिवार को उसे उड़ान भरने से रोक दिया गया.
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान में 169 यात्री सवार थे और उसे सुबह छह बजकर पांच मिनट पर उड़ान भरनी थी.
इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, ‘एक अन्य निजी विमान सेवा से यात्रा कर रही एक यात्री ने मुंबई हवाई अड्डे पर हमारे कर्मचारियों को बताया कि मुंबई-दिल्ली फ्लाइट 6E 3612 में बम रखा हो सकता है. इंडिगो ने संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना दी और सामान्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया.’
प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘यात्री मानसिक रूप से बीमार पाई गई. विमान परिचालन बहाल कर दिया गया है. हालांकि, विमान को उड़ान भरने में एक घंटे की देरी हुई.’
एक सूत्र ने बताया, ‘गो एयर फ्लाइट जी8 329 से दिल्ली जा रही एक महिला यात्री टी1 पर इंडिगो के चेक-इन काउंटर पर गई और वहां बताया कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई 3612 में बम है.’ सूत्र ने बताया कि महिला यात्री ने कुछ लोगों की तस्वीरें भी दिखाईं और दावा किया कि वे राष्ट्र के लिए ‘खतरा’ हैं.