Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / पहले हुआ जमीन का सीमांकन, फिर हुए नोटिस जारी

पहले हुआ जमीन का सीमांकन, फिर हुए नोटिस जारी

भू माफियाओं के अतिक्रमण पर देवेंद्रनगर तहसीलदार ने की कार्यवाही

(बलराम ब्यास)
आम सभा, पन्ना।

पन्ना जिला मुख्यालय सहित कई तहसील क्षेत्रो में भी अवैध कॉलोनी निर्माण करने वाले भू माफिया सक्रिय हो चले हैं।जगह जगह प्लाट बिक्री के बोर्ड लगाकर पहले यह लोग सड़क ,नाली ,लाइट और पानी की सर्व व्यवस्था सहित प्लाट बिक्री की बातें करते हैं ,इतना ही नही प्लाट की कीमत शासन की दर से ज्यादा रुपयों में प्लाट की बिक्री करते हैं मगर शाषन को सिर्फ शाषन की दर के स्टाम्प ड्यूटी वर्तमान रेट पर अदा कर ते हुए देखे जा रहे हैं। जबकि कई ऐसे भूमाफिया है जिनके पास न तो कॉलोनाइजर लायसेंस और न ही रेड़ा की मंजूरी फिर भी यह लोग जिम्मेदारों से सांठगांठ कर प्लाट बिक्री करते नज़र आ रहे हैं।ताजा मामला देवेंद्रनगर से निकलकर सामने आया है जहाँ भू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कार्यवाही की है।झिरियन मंदिर के पास शासकीय भूमि पर बने नाले पर भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर प्लाट बिक्री होने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर देवेंद्रनगर तहसीलदार द्वारा मोके का सीमांकन करवाकर शिवबालक नायक,सुनील जैन ,भागवत विश्वकर्मा ,नफीस खान,अजीत जैन के खिलाफ 248 का नोटिश जारी किया गया है साथ ही नफीस अहमद और और सुनील जैन से प्लाट खरीदने वाली कलावती चौधरी को भी शाषकीय नाले पर पिलर निर्माण करने पर नोटिस जारी किया है।

इनका कहना है-
मौके पर अतिक्रमण पाया गया है, नियम संगत कार्यवाही की जावेगी,अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही के लिये तहसीलदार को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।
-संजय कुमार नागवंशी
एस डी एम पन्ना

इनका कहना है
पटवारी प्रतिवेदन और पंचनामा के आधार पर सम्बन्धितों को नोटिस जारी किये गए हैं, अवैध कॉलोनी निर्माण करने वाले, अवैध प्लाट के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार किया जा चुका है।उन्ही के मार्गदर्शन में कार्यवाही होगी।
-ज्योति सिंह राजपूत
तहसीलदार, देवेंद्रनगर