नोएडा एसटीएफ यूनिट और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में इमिलिया गैंग के 50,000 रुपये के इनामी हरेन्द्र खड़खड़ी समेत तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. हरेन्द्र खड़खड़ी पर हत्या के 8 अभियोगों सहित करीब 25 से अधिक मुकदमे पंजीकृत है.
पुलिस की मानें तो वर्तमान में ये इमिलिया गैंग के साथ काम कर रहा था और इसी साल 12 मार्च को ग्रेटर नोएडा के थाना एकोटेक 3 में एसटीफ के साथ हुई मुठभेड़ में हरेन्द्र अपने साथी मनोज इमिलिया के साथ मौके से भागने में सफल हो गया था. जबकि इसके साथी और 25,000 रुपये के इनामी पवन बागपुर सहित 6 अभियुक्तों को भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और एक फॉर्च्यूनर कार और बुलेट प्रूफ स्कॉर्पिओ कार के साथ गिरफ्तार किया गया था.
गिरफ्तार हरेन्द्र खड़खड़ी के पास से एक ऑर्डिनेन्स फैक्टरी की बनी रिवॉल्वर, एक 32 बोर की पिस्टल, एक 315 बोर का सीएमपी और भारी मात्रा में कारतूस और क्रेटा कार बरामद हुई है. गिरफ्तार तीनों बदमाश एनसीआर की कई कंपनियों में डरा-धमका कर ठेके लेना और विवादित सम्पतियों में आर्थिक लाभ के लिए भय दिखाकर दखल देने जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं.