नरेला में चल रहे डीडीए फ्लैटों के निर्माण कार्य के दौरान सोमवार शाम को टॉवर क्रेन में लगी लिफ्ट (हाइड्रोलिक) गिरने से एक इंजीनियर और तीन मजदूरों की मौत हो गई। घटना के समय इंजीनियर मजदूरों के साथ काम का निरीक्षण कर रहा था। तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट 35 फीट की ऊंचाई से गिर गई।
पुलिस के अनुसार, मरने वाले मजदूरों की पहचान 27 वर्षीय सोनू निवासी बलिया (उत्तर प्रदेश), 25 वर्षीय सोनू निवासी जौनपुर (उप्र), और 25 वर्षीय उमेश निवासी बोकारो (झारखंड) के रूप में हुई, जबकि इंजीनियर की पहचान 30 वर्षीय प्रमोद के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, शाम करीब साढ़े चार बजे प्रमोद अपने साथ तीन मजदूरों को लिफ्ट में लेकर 35 फीट की ऊंचाई पर काम का निरीक्षण कर रहा था। अचानक लिफ्ट का तार टूट गया और सीधे नीचे गिर गई।