चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के कथित तौर पर उल्लंघन के मामले में पंजाब के गुरदासपुर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी सनी देओल के खिलाफ नोटिस जारी किया है. फिल्म अभिनेता सनी देओल पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव प्रचार बंद होने के बाद शुक्रवार रात को पठानकोट में जनसभा की थी.
चुनाव आयोग को शिकायत मिली थी कि उन्होंने जनसभा में एक लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया जहां करीब 200 लोग मौजूद रहे.
चुनाव आयोग के नोटिस में कहा गया है कि प्रचार बंद होने के दौरान जनसभा करके सनी देओल ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. वोटिंग शुरू होने से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार अभियान पूरी तरह प्रतिबंधित है. पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान रविवार को होगा. सनी देओल गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के सुनील जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.