नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का राफेल डील को लेकर सरकार पर फिर एक बार हमला बोला। राहुल ने कहा कि संसद में रक्षा मंत्री ने राफेल डील को लेकर बिल्कुल झूठ बोला। कांग्रेस अध्यक्ष ने चिर-परिचित चौकीदार कॉमेंट किया और कहा कि पीएम मुझसे बहस के लिए तैयार नहीं हैं। सारा देश समझ गया है कि चौकीदार ने चोरी की है। रक्षा मंत्री ने संसद में आज दिए बयान एचएएल को सरकार की तरफ से 1 लाख करोड़ रुपये देने की बात कही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने निर्मला सीतारमण के सामान्य परिवेश से आनेवाले बयान पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘संसद में कहा था 1 लाख करोड़ रुपए एचएएल सरकार ने दिए। आज उन्होंने कहा 26,570 करोड़ रुपए एचएएल को दिए। निर्मला सीतारमण ने डायरेक्ट झूठ बोला। उन्होंने टेक्निकल प्रॉसेस बोला, इसका मतलब पैसा देना नहीं होता है।
राफेल डील में भ्रष्टाचार के मेरे सवाल के जवाब में उन्होंने काफी ड्रामा किया, लेकिन हां या ना में मेरे सवाल का जवाब नहीं दे सकी। वह बताएं कि इस डील पर डिफेंस मिनिस्ट्री के वरिष्ठ अधिकारियों ने सवाल उठाए थे या नहीं, वह हां या ना में जवाब दें। इसके जवाब में उन्होंने मैं मिडिल क्लास से हूं… कहा और इसमें भी झूठ बोला। रक्षा मंत्री ने लोकसभा में मंत्रालय के प्रवक्ता की तरह बोला।’
एचएएल के बजट पर दिए रक्षा मंत्री के बयान पर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘आज भी HAL को बजट देने के मामले में रक्षा मंत्री ने लोकसभा में झूठ बोला। HAL को केवल 26 हजार करोड़ रुपये दिए गए।’ बता दें कि आज ही रक्षा मंत्री ने एचएएल को 1 लाख करोड़ देने की बात कही। उन्होंने बताया कि 73,000 करोड़ रुपये मूल्य के ऑर्डर अभी पाइपलाइन में हैं और 26,570.80 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पहले ही साइन किए जा चुके हैं। बता दें कि आज ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर एचएएल में सैलरी संकट का मुद्दा उठाया था।