उदयपुर में शनिवार को कार और ट्रक में हुई भीषण भिड़ंत में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में तीन स्कूली बच्चे और पांच शिक्षिकाएंशामिल हैं. ये लोग पिकनिक मनाने जा रहे थें. इसी दौरान इनकी कार एक ट्रक की चपेट में आ गई और सड़क पर काल पसर गया. हादसे में एक शिक्षिका और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 11.00 बजे जयसमंद-सलूंबर मार्ग पर हुआ. सलूंबर इलाके के डाया गांव की एक निजी स्कूल की छह शिक्षिकाएं और पांच बच्चे एक ही कार में सवार होकर पिकनिक के लिए उदयपुर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान खैराड़ मोड़ पर इनकी कार एक ट्रक की चपेट में आ गई. भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि पांच शिक्षिकाओं और तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शिक्षिका व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद सड़क खून से रंग गई और मौके पर जाम लग गया.
सलूंबर में चल रहा है घायलों का इलाज
सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सलूंबर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. स्कूली बच्चों की मौत के बाद उनके परिजन बदहवास हो गए. कोई घटनास्थल की ओर दौड़ा तो कोई अस्पताल की ओर. दुर्घटना का शिकार हुई कार एकदम नई थी.