नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नोएडा के एवीपी बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन पर पैसे लेकर फ्लैट न देने का आरोप है. आरोपियों में शामिल एवीपी बिल्डटेक का एक निदेशक विनोद कुमार कटियार कानपुर-देहात से विधायक हैं.आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्धनगर निवासी अंजाना सिंह नाम की महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट में बताया कि एवीपी बिल्डटेक का रजिस्टर्ड ऑफिस नई दिल्ली में ओखला मंडी के पास है.
अखिलेश यादव और मायावती की मुलाकात, यूपी के महागठबंधन में नहीं होगी कांग्रेस : सूत्र
कंपनी ने नोएडा के सेक्टर-77 में बहुमंजिला अपार्टमेंट तैयार कर बेचने की योजना बनाई थी. इसके लिए जमीन भी खरीदी गई थी और प्रोजेक्ट के बारे में विज्ञापन दिए थे. खरीदारों ने 10 फीसदी बयाना राशि देकर फ्लैट बुक कराए थे, जो कि उन्हें मार्च, 2014 तक दिए जाने थे. कीमत 25 लाख से लेकर एक करोड़ रुपये से ज्यादा थी, लेकिन फ्लैट नहीं दिए गए.
मुंबई : पैसे लेकर भी अभिनेता रवि किशन को नहीं दिया फ्लैट, बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
बिल्डरों ने निवेशकों से फ्लैट की करीब 95 फीसदी राशि वसूल कर ली थी जबकि प्रोजेक्ट का 50 फीसदी निर्माण भी नहीं किया गया और खरीदारों से लिए पैसों को अन्य जगहों पर इस्तेमाल कर लिया. यूपी के इटावा व अन्य जगहों पर संपत्ति भी खरीदी गई. चार वर्ष से ज्यादा समय बीतने के बावजूद लोगों को फ्लैट नहीं मिले हैं.