नई दिल्ली।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी है। विरोध मार्च निकाल रहे विभिन्न संगठनों के लोग जंतर मंतर पर पहुंच गए हैं। प्रदर्शन को देखते हुए मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। जबकि संसद मार्ग को बंद कर दिया गया है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों में स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों को पहले मंडी हाउस में एकत्रित होना था लेकिन भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की वजह से लोग बाराखंभा रोड पर पहुंचे। यहां से टॉलस्टॉय मार्ग पर मार्च करते प्रदर्शनकारी जंतर मंतर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, ‘हम भारत के लोग’ के बैनर तले विभिन्न सामाजिक और छात्र संगठन मंडी हाउस से जंतर मंतर तक विरोध निकाल रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में जामिया के भी छात्र शामिल हैं।