नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है सियासी लड़ाई वैसे ही दिलचस्प होती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खंडवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस ने जो भगवा में आतंकवाद के दाग लगाए हैं उससे वह कभी बच नहीं पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके साथ ही सैम पित्रोदा के बयान पर भी कांग्रेस पार्टी पर निशान साथा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये कितने भी हवन करा दें, कितने भी जनेऊ दिखा दें, ये पुलिस को भी भगवा ड्रेस सिलवा दें लेकिन भगवा में जो आतंकवाद के दाग लगाने की उन्होंने साजिश की है उस पाप से ये कांग्रेस या ‘महामिलावटी’ कभी नहीं बच पाएंगे।’
पीएम ने कहा, ‘1984 में सिखों के साथ अत्याचार हुआ और ये कहते हैं ‘हुआ तो हुआ’ और जो 1984 के दंगों में जनता का गुनहगार है उसे पंजाब का प्रभारी बनाया लेकिन वहां के लोगों ने विरोध किया तो उसे वहां से लाकर यहां आपका मुख्यमंत्री बना दिया।’
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इनकी नीयत में खोट है। असल में आपका पैसा इन्होंने चुनाव प्रचार में उड़ा दिया है। केंद्र से आदिवासी बहनों और बच्चों के पोषक आहार के लिए जो पैसा भेजा गया था, वो भी इन्होंने नामदारों को चुनाव प्रचार के लिए दे दिया। पूरे देश ने इनके तुगलक रोड़ चुनाव घोटाले का सच देखा है।’