नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का ‘न्यूज नेशन’ को दिया इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा. शनिवार को दिए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी के रडार वाले बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब उनके डिजीटल कैमरे और ईमेल वाला बयान काफी वायरल हो रहा है. बॉलीवुड के एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान ने पीएम मोदी के इस बयान पर तंज कसा है. कमाल खान ने ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उनके ट्वीट पर अब खूब रिएक्शन आने लगे हैं. कमाल खान ने सिलसिलेवार ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर सवाल खड़े किए हैं.
कमाल खान ने लिखा: “पीएम नरेंद्र मोदी के पास साल 1987 में डिजिटल कैमरा था और उन्होंने इसी साल इसे ईमेल किया था. जबकि, सबसे विकसित देश यूएई (UAE) में साल 1996 में ईमेल आया था. फिर भी वह (पीएम मोदी) कहते हैं कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. सच्चाई कौन सी है?” कमाल खान ने अपने पहले ट्वीट में इस तरह पीएम मोदी को उनके बयान के आधार पर घेरने की कोशिश की.
कमाल खान ने अगले ट्वीट में लिखा: “मोदी जी के पास साल 1987-88 में डिजिटल कैमरा था अब बोलो. है क्या किसी के पास इसका तोड़. कर दिया न मोदी जी ने भारत के सारे साइंटिस्ट्स को फेल. बेहतरीन सर.” बॉलीवुड के एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान ने इस तरह पीएम मोदी पर हमला बोला है. उनके ट्वीट पर जमकर रिएक्शन आने लगे हैं.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान बादलों को लेकर किया गया कमेंट खूब चर्चा में रहा था. अब पीएम मोदी का एक और वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वे बता रहे हैं कि 1987-88 में उन्होंने डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल किया था और ईमेल के जरिये उसकी फोटो को भेजा था. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. उनके इसी बयान पर कमाल खान ने ट्वीट किया है.