नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के तारीखों के ऐलान के साथ ही पार्टियां अपनी रणनीति को लेकर ऐक्टिव हैं। बीजेपी ने चुनाव आयोग जाकर बंगाल में होने वाली हिंसा को ध्यान रखते हुए अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग की। वहीं राहुल गांधी के अहमदाबाद दौरे में दिए भाषण में पीएम मोदी के बारे में की टिप्पणी को लेकर शिकायत की।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने चुनाव आयोग दफ्तर जाकर ईसी से शिकायत की। चुनाव आयोग से निकलते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, श्बंगाल में चुनावों के दौरान होनेवाली हिंसा के कारण बहुत से लोग प्रभावित हुए हैं। बंगाल में हो रही हिंसा की आशंका देखते हुए हमने चुनाव आयोग से पूरे बंगाल को अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग की। सभी बूथ केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल तैनात करने की भी मांग की।
बंगाल में चुनावों के दौरान मीडिया पर भी पाबंदी अघोषित तौर पर रहती है। हमने मीडिया को प्रवेश मिले इसकी भी मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अहमदाबाद रैली में पीएम के बारे में कहा था कि पीएम ने राफेल डील में देश का पैसा अनिल अंबानी की जेब में डाला। इस बयान की भी शिकायत बीजेपी ने चुनाव आयोग में की। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, श्राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के बारे में जो बोला… इतना पैसा उसकी जेब में डाला जिसे वह दोहरा भी नहीं सकते।
हमने इस बयान की शिकायत कर आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अहमदाबाद में मंगलवार को एक रैली में कहा था, श्2014 के चुनाव में मोदीजी ने कहा था कि चौकीदार बनाओ, पीएम नहीं। ये देखिए मैंने चौकीदार शब्द बोला और लोग चोर बोल रहे हैं। हर स्टेज से मोदी देशभक्ति की बात करते हैं। वायुसेना की प्रशंसा करते हैं लेकिन वह देश को यह नहीं बताते कि वह वायुसेना की जेब से 30 हजार करोड़ चोरी करके पीएम मोदी ने अनिल अंबानी की जेब में क्यों डाला।