गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा कराने का आरोप झेल रहे अल्पेश ठाकोर 21 अक्टूबर कोपटना में आयोजित स्वर्गीय श्रीकृष्ण सिंह की जयंती में नहीं आएंगे. दरअसल आयोजकों ने उन्हें न्यौता ही नहीं भेजा है. हालांकि, पटना में लगे पोस्टर में उनका फोटो लगने के बाद यहां की राजनीति गर्मा गई.
श्री कृष्ण सिंह जयंती समारोह के मौके पर बिहार कांग्रेस कोई फजीहत मोल लेना नहीं चाहती. आखिरकार अल्पेश को लेकर फजीहत झेल रही कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर से तौबा कर ली है.
गुजरात में कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकुर बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी हैं और उनकी ठाकोर सेना पर ही बिहारियों के खिलाफ हिंसा करने का आरोप हैं.
जनता दल यू ने कहा कि यह जले पर नमक छिड़कने की तरह है. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने धमकी दी थी कि अगर अल्पेश पटना आएंगे तो उनका जमकर विरोध होगा.
इस कार्यक्रम के आयोजक और बिहार कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि इस आयोजन में अल्पेश ठाकोर को आमंत्रण नही भेजा गया हैं.
गौरतलब है कि बिहार प्रदेश कांग्रेस राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह का आयोजन आगामी 21 अक्टूबर को करने जा रही है.
बिहार कांग्रेस के नेताओं को पता है कि गुजरात में बिहारियों पर हुए हमलों को लेकर प्रदेश के अंदर अल्पेश और उनकी ठाकोर सेना के लिए भारी गुस्सा है. ऐसे में अगर अल्पेश ठाकोर इस कार्यक्रम में शामिल हुए तो मामला गरमा सकता है.
शक्ति सिंह गोहिल बिहार कांग्रेस के प्रभारी हैं. संयोग देखिए प्रभारी और सहप्रभारी दोनों ही गुजरात से हैं. कांग्रेस आलाकमान ने इन्हें बिहार इसलिए भेजा था ताकि ये कांग्रेस में नई जान फूंक सकें.