पटना।
पूरा देश आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती मना रहा है। इसे लेकर पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये जा रहे हैं। खासकर पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मौजूद रहे। साथ में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत अन्य मंत्री भी उपस्थित रहे।
मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की प्रतिमा पटना में लगाई जाएगी। इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में अब भारत रत्न वाजेपयी जी की जयंती हर साल राजकीय समारोह के रूप में मनायी जायेगी.
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने वाजपेयी जी के साथ बिताये लम्हों को याद किया। इस जयंती समारोह में विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, मंत्री मंगल पांडेय समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी का बिहार और पटना से गहरा नाता रहा है। वे अपने कार्यकाल में कई बार बिहार आ चुके हैं और यहां की प्रशंसा करते नहीं थकते थे। इतना ही नहीं, पटना के अशोक सिनेमा हॉल के मालिक बऊआ जी से भी उनका काफी पुराना संबंध थ। अटल जी जब भी पटना आते थे तो वे अशोक सिनेमा हॉल में फिल्में भी देखते थे।