नई दिल्ली
नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में 57 मंत्रियों के साथ शपथ ली। मंत्रिमंडल में सबसे चौंकाने वाला चेहरा एस जयशंकर का रहा। वे 2015 से 2018 तक विदेश सचिव रह चुके हैं। उन्होंने विदेश मंत्री के पद की शपथ ली। पिता के विदेश मंत्री बनने के बाद उनके बेटे ध्रुव जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि अब कोई मुझे पासपोर्ट बनवाने के लिए मत कहना।
ध्रुव जयशंकर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘इससे पहले कि कोई मुझे इस बारे में कहे, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि पासपोर्ट बनवाने या वीजा के लिए मैं कोई मदद नहीं करूंगा। न ही किसी के विदेशी जेल में होने की समस्या का समाधान कर पाऊंगा। मेरे पास अपनी बहुत समस्याएं हैं (जेल के अलावा, मैं इन सब से दूर रहना चाहता हूं)।’’
ट्वीट पर आईं प्रतिक्रियाएं
ध्रुव जयशंकर के इस ट्वीट पर कई प्रतिक्रियाएं आईं हैं। एक यूजर ने कहा कि शायद अब यह आपके साथ होने वाला है। बेस्ट ऑफ लक! वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- अब लगातार आपके साथ ऐसा होगा।
राज्यसभा सदस्य के तौर पर रहेंगे मंत्री
जयशंकर ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था, ऐसे में वे राज्यसभा सदस्य के तौर पर मंत्री रहेंगे। वे प्रधानमंत्री मोदी के भरोसेमंद माने जाते हैं। वे 1977 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। उन्होंने अमेरिका के साथ परमाणु डील का रास्ता साफ करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जगह ली है।