नई दिल्लीः
इलेक्शन में कलेक्शन मामले की जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है और कहा जा रहा है कि ये ऐसा खुलासा है जिसकी जांच की आंच में अब कांग्रेस के कई बडे़ नेता झुलस सकते हैं. आयकर विभाग का दावा है कि दिल्ली के तुगलक रोड से हवाला के जरिए आई 20 करोड़ रुपये की रकम एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुख्यालय पहुंची थी. आयकर विभाग ने इस मामले में कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल के करीबी माने जाने वाले मोइन के यहां छापेमारी भी की और उसके बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.
आयकर विभाग ने रविवार को दो जगहों पर छापे मारे
राजधानी दिल्ली में आयकर विभाग ने रविवार को दो जगहों पर छापे मारे. उनमें पहला घर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सहायक राजेद्र मिगलानी का ग्रीन पार्क स्थित घर था और दूसरा घर गीता कालोनी का था. पूर्वी दिल्ली में गीता कालोनी स्थित ताज एन्क्लेव में आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल के चीफ एकाउंटेंट मोइन के घर पर छापा मारा. आयकर विभाग के मुताबिक छापे की कार्रवाई अभी भी जारी है. आयकर विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि हवाला के जरिए मध्यप्रदेश से 20 करोड़ रुपये आए थे जिसे लेकर ये छापेमारी की गई.
घर की पहचान कर ली गई-आयकर विभाग
आयकर विभाग का दावा है कि दिल्ली के तुगलक रोड स्थित एक कद्दावर नेता के यहां हवाला के जरिए 20 करोड रुपये की रकम आई और फिर ये रकम एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुख्यालय पहुंचाई गई. आयकर सूत्रों का दावा है कि इस घर की पहचान कर ली गई है और इसी सिलसिले में मोइन के घर पर छापा मारा गया है. आयकर विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि 20 करोड रुपये की रकम कहां गई इसे लेकर मोइन के यहां छापेमारी के दौरान उससे पूछताछ भी की जा रही है. इसी पूछताछ के दौरान मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल खुद गीता कालोनी के इस घर में पहुंच गए.
अहमद पटेल बीमार मोइन को देखने गए थे-सूत्र
हालांकि अहमद पटेल के करीबी सूत्रों का कहना है कि मोइन जब सोमवार को दफ्तर नही आया और उसके बारे में पता चला कि वो बीमार है तो अहमद पटेल सोमवार की देर शाम उसे देखने आए थे. उन्हें किसी ने रोका नहीं और ना ही उन्हें किसी मामले की जानकारी थी. उन्होंने बीमार के हालचाल लिए और 10 मिनट बाद वहां से निकल गए.
आय़कर सूत्रों के मुताबिक ये मामला केवल हवाला के 20 करोड़ रुपये तक सीमित नहीं है और इस मामले के तार एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के बड़े नेताओ से भी जुड़े हो सकते हैं. ऐसे ही एक नेता का घर तुगलक रोड पर भी है और मोइन से पूछताछ के बाद इन नेताओं को भी पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है.