लगातार तीन दिन स्थिर रहने के बाद गुरुवार को डीजल के दाम में एक बार फिर कटौती दर्ज की गई. तेल कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 6 पैसे की कटौती की है.
नई कटौती के बाद दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 63.78 रुपये, 65.70 रुपये, 66.87 रुपये और 67.46 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. अगर पेट्रोल की बात करें तो भाव लगातार चौथे दिन स्थिर रहे. चारों महानगरों में पेट्रोल के भाव पूर्ववत क्रमश: 69.93 रुपये, 72.19 रुपये, 75.63 रुपये और 72.64 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के भाव में नरमी रहने के कारण भारतीय तेल कंपनियों ने इस महीने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई वृद्धि नहीं की है. बता दें कि बीते 20 से 25 दिन में डीजल पर करीब 25 दिन में 2.91 रुपये प्रति लीटर तक की राहत मिल चुकी है जबकि पेट्रोल 1.93 रुपये तक सस्ता हुआ है.
कटौती पर लग सकता है ब्रेक
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी बनी हुई है. गुरुवार को कच्चे तेल के दाम में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. दरअसल, अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों को सपोर्ट मिला है. इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव का हल तलाशने की दिशा में संकेत मिलने से तेल के दाम में तेजी आई है. व्यापारिक तनाव दूर होने की स्थिति में कच्चे तेल की वैश्विक मांग बढ़ने की उम्मीद है.
उधर, खाड़ी क्षेत्र में जारी भू-राजनीतिक दबाव के कारण तेल की आपूर्ति प्रभावित होने के अंदेशे से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. जानकारों के मुताबिक अगर कच्चे तेल की तेजी बनी रही तो आने वाले दिनों में भारत में पेट्रोल और डीजल महंगे हो जाएंगे.