Saturday , December 14 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / Abdul Kalam Quotes: ये हैं अब्दुल कलाम के 10 ऐसे विचार जो किसी को भी बना सकते हैं सफल

Abdul Kalam Quotes: ये हैं अब्दुल कलाम के 10 ऐसे विचार जो किसी को भी बना सकते हैं सफल

नई दिल्ली: 

आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) की जयंती है. ‘मिसाइल मैन’ A. P. J. Abdul Kalam का जन्म 15 अक्टूबर साल 1931 में हुआ था. वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति और जानेमाने वैज्ञानिक के रूप में विख्यात थे. अब्दुल कलाम (Abdul Kalam) का पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम था. उन्होंने सालों तक विज्ञान के क्षेत्र में काम किया और अपना योगदान दिया. उनकी देखरेख में भारत ने 1998 में पोखरण में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया था. आज हम अब्दुल कलाम की जयंती (Abdul Kalam Birthday) के मौके पर उनके 10 अनमोल विचारों के बारें में बताने जा रहे हैं. 

अब्दुल कलाम के 10 अनमोल विचार (Abdul kalam quotes in hindi)

1. सपने तभी सच होते हैं, जब हम सपने देखना शुरू करते हैं.

2. सबके जीवन में दुख आते हैं, बस इन दुखों में सबके धैर्य की परीक्षा ली जाती है.

3. जीवन में सुख का अनुभव तभी प्राप्त होता है जब इन सुखों को कठिनाईओं से प्राप्त किया जाता है.

4. शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वह माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या कोई दूसरा लक्ष्य.

5. अगर हम अपने सफलता के रास्ते पर निराशा हाथ लगती है इसका मतलब यह नहीं है कि हम कोशिश करना छोड़ दें, हर निराशा और असफलता के पीछे ही सफलता छिपी होती है.

6. सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते.

7. ‘शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वह माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या कोई दूसरा लक्ष्य.

8. देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम के आखिरी बेंचों पर मिल सकता है.

9. छात्रों को प्रश्न जरूर पूछना चाहिए. यह छात्र का सर्वोत्तम गुण है.

10. अगर एक देश को भ्रष्टाचार मुक्त होना है तो मैं यह महसूस करता हूं कि हमारे समाज में 3 ऐसे लोग हैं, जो ऐसा कर सकते हैं. ये हैं माता,पिता और शिक्षक.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)