आम सभा, सागर। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में गत रविवार को सूचना प्राप्त हुई कि जिला सागर के थाना खिमलासा के अंतर्गत मस्जिद के पास एक युवक आत्महत्या करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ गया है। सूचना प्राप्ति पर तत्काल डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया।
एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली सप्लाई को बंद कराया गया तथा युवक को समझाईश देकर नीचे उतारा गया। युवक को थाना खिमलासा पुलिस के सुर्पुद कर उसकी कांउसलिंग की जा रही है।