आम सभा, भोपाल : भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कार्पोरेट नागरिक होने के नाते विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिये भोपाल में एक वृक्षारोपण कार्यकम आयोजित किया गया हैं. एसबीआई इस वर्ष देश भर में वायु प्रदूषण” विषय-वस्तु पर यह दिवस मना रहा हैं. राजेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, राजीव कुमार सक्सेना, कौशिक सिन्हां महाप्रबंधकगण, ब्रम्ह सिंह, उप महाप्रबर्धक और मंडल विकास अधिकारी एवं प्रमोद कुमार बंसल उप महाप्रबंधक भोपाल अंचल ने स्थानीय प्रधान कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया.
मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों में एसबीआई की सभी शाखाओं और कार्यालयों ने अपने कर्मचारियों की सहभागिता से वृक्षारोपण कार्यकृम आयोजित किए. इस अवसर में स्टाफ सदस्यों में जागरूकता पैदा करने के लिए हमारे पर्यावरण पर वायु प्रदूषण के प्रभावों पर आधारित एक निबंध प्रतियोगिता भी स्थानीय प्रधान कार्यालय भोपाल में आयोजित की गई.
एक प्रतिज्ञा समारोह में सभी स्टाफ सदस्यों ने सस्टेनबिलिटी और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि एसबीआई ने जून-जुलाई महीनों को समाज और आने वाली पीढियों के लाभ के लिए बैंक स्तर पर वृक्ष लगाने के लिए “हरित पर्यावरण माह” मनाने का निर्णय लिया हैं.
राजेश कुमार ने आगे कहा कि हमने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये बैंक स्तर पर लगभग 5,00,000 वृक्ष लगाने के साल के अंत में लक्ष्य की दृष्टि के साथ मंडल में 25,000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि एसबीआई एक जिम्मेदार कार्पोरेट नागरिक के रूप में समाज की भलाई के जिए अपनी भूमिका निभाने के लिये प्रतिबद्ध है.