– विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधों को मास्क पहनाकर किया वृक्षारोपण
– पर्यावरण के लिए पेड़ जरूरी जीने के लिए मास्क जरूरी
आम सभा, भोपाल : विश्व पर्यावरण दिवस पर ईदगाह हिल्स स्थित भगत सिंह पार्क मैं गुरुनानक मंडल द्वारा पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया इस अवसर पर गुरु नानक मंडल के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने पेड़ लगाकर एवं पेड़ों को मास्क पहनाकर संदेश दिया कि *हम खूब पेड़ लगाएंगे, धरती को हरियाली का मास्क पहनाएंगे उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पर्यावरण को बचाने और जिंदा रहने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है|
उसी प्रकार कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना अतिआवश्यक है, आज हमने पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाकर और पेड़ों को मास्क पहनाकर आह्वान किया खूब पेड़ लगाएं एवं मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले l इस अवसर पर महेश मकवाना ,भगवानदास ढलिया, विष्णु राजपूत,रामसेवक चौरसिया, शारदा प्रसाद , बाबा ठाकुर, यतिन मकवाना, आलोक भदोरिया ,मुकेश सोलंकी, अभिषेक ठाकुर ,कैलाश , राजा शर्मा ,दीपचंद तिवारी, पीसी कनर्जी सुनील नीलकंठ ,सुनील सराठे, नरेंद्र ठाकुर ,गोवर्धन, अजय, देवेंद्र परमेश्वर , रामजीवन उपस्थित थे |