आम सभा, बैरसिया (भोपाल) : इसी विश्वास और ध्येय को लेकर पूरे क्षेत्र में रह रहे अपने सभी साथियों शुभचिंतकों के सश्रम सहयोग से इस समय अवसर प्राप्त हुआ कि हम भी राम सेतु निर्माण के अनेक भोले भाले वानरों और गिलहरी समान सहयोग संपूर्ण क्षेत्र में निवास कर रहे अपने साथियों को अपने घर पर ही रहकर सिर्फ अपने आसपास स्थानिय स्तर पर इस मुहिम में यथा सामर्थ्य यथा शक्ती सहयोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रदान करते रहें इसी क्रम में चूॅकी घर से चार कदम दूरी पर ही नगर पालिका कार्यालय स्थित है जिसमें सेवा कार्य से जुड़े स्वच्छता सेवक जल शाखा कर्मचारी एंव अन्य अधिकारी कर्मचारी गण महामारी की रोकथाम तथा अन्य सेवाकार्यो में अनवरत लगे है.
इसी को ध्यान में रखकर उनकी भी सुरक्षा बनी रहे इस हेतु आज साथियों को एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का बाक्स और हाथों के सौ जोड़ दस्तानें ( ग्लव्स ) उपलब्ध कराये जिसको बैरसिया नगर पालिका की मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा गया जिसको वह स्वविवेक से वितरण कर सकें उनके द्वारा किये जा रहे सर्वे कार्यों में भी इन वस्तुओं का उपयोग हो सके ।
ऐसे समय में जबकी नगर में जनता की चुनी हुई परिषद पर कोई कार्यभार नही है जनप्रतिनिधियों के नगर के कोने-कोने के उचित परामर्श नगर की सर्वोच्च कार्यकारी और सक्षम निकाय नगर पालिका को नही मिल पा रहे है ऐसे समय में बड़े ही विवेक पूर्ण निर्णयों से महामारी की समस्या से जूझने के साथ साथ अन्य व्यवस्थाओं के कुशल संचालन के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदया का उनके लोकप्रिय और जनहित के कार्यों के लिये सभी साथियों की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद कहते हुये सभी संस्थायें जो किसी ना किसी रूप में हमारे बैरसिया और उसके संपूर्ण क्षेत्र में अपनी सेवा और सहयोग कर रहे हैं.