आम सभा, भोपाल। श्रीमती सीमा शिवहरे ‘सुमन’ के हाल ही में प्रकाशित बाल कविता संग्रह “हम तिरंगा लेकर आयेंगे” पर चर्चा गोष्ठी बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केन्द्र में 9 अप्रैल मंगलवार को उपरान्ह 3.30 बजे आयोजित होगी। कार्यक्रम में श्रीमती अनीता सक्सेना, अध्यक्ष म.प्र. लेखिका संघ मुख्य अतिथि होंगी।
डॉ. प्रेमभारती शिक्षाविद् एवं बाल साहित्यकार अध्यक्षता करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. साधना गंगराड़े उपस्थित रहेंगी। पुस्तक पर बाल साहित्यकार डॉ. प्रीतिप्रवीण खरे तथा समीक्षक श्री गोकुल सोनी अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर केन्द्र के सामने होर्डिंग पर बाल कविता “गिनती चालीस तक’ लोकार्पित की जायेगी।