आम सभा, भोपाल। नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं साथ ही सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। वार्ड क्रमांक 17 में सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाये जाने पर वार्ड के उप स्वास्थ्य परिपेक्षक सतीश पारोचे तथा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुपरवाइजर लक्की को जोन क्रमांक 04 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये थे जिसका जबाव उक्त कर्मचारियांे द्वारा न दिये जाने के फलस्वरूप नगर निगम प्रशासन द्वारा उक्त दोनों कर्मचारियों के दो दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / वार्ड 17 के उपस्वास्थ्य पर्यवेक्षक और सुपरवाइजर का दो दिवस का वेतन कटेगा