DAINIK AAM SABHA,भोपाल|
मध्य प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती का मुद्दा गरमाया हुआ है| एक तरफ जहां विपक्ष ने सरकार को असफल बताते हुए इस्तीफे की मांग की है, वहीं सरकार बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगा रही है, वहीं पूरा ठीकरा बिजली कर्मचारी अधिकारियों पर फोड़ा जा रहा है| अब सरकार के लगातार दवाब से नाराज मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है|
बिजली कटौती के मामले में अब मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी संघ मुख्यमंत्री कमलनाथ को खुला पत्र लिखेगा| उनका कहना है कि सीएम हमारे साथ बैठे हैं और समझे कि बिजली की वास्तविक स्थिति क्या है, जो भी स्थिति बनाई जा रही है वह भ्रम पूर्ण हैं| अधिकारी संघ सोमवार को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मीटिंग के लिए समय मांगेगा|
वायरल ऑडियो की एफआईआर कराएगा संघ
बिजली कटौती कर सरकार को बदनाम करने का कथित वायरल ऑडियो मामले में मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी संघ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगा| यह एफआईआर भोपाल में दर्ज कराई जायेगी, साथ ही पुलिस से मांग की जायेगी इस मामले में जो भी दोषी उसे न छोड़ा जाए|