आम सभा, देहरादून : अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखंड ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा रात-दिन एवं कड़ी मेहन्त से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया जा रहा है, जिससे ऐसे पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अन्तर्गत समस्त जनपद प्रभारियों को कोरोना ड्यूटी में नियुक्त एक पुलिसकर्मी तथा उल्लेखनीय कार्य करने हेतु जनता के एक व्यक्ति को कोरोना वाॅरियर्स के रूप में प्रतिदिन सम्मानित किये जाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची भी मांगी गयी है, जिन्हें 15 अगस्त, 2020 के अवसर पर सम्मानित किये जाने पर विचार किया जाएगा।