आमसभा, हिमांशु सिंह, भोपाल ।
आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्सके इंजीन्यरिंग एवं पॉलिटैक्निक विभाग के छात्रो द्वारा इंफोरिया टेक-फेस्ट 2019 का आयोजन आईईएस कैम्पस मे किया गया। दो दिवसीय इंफोरिया टेक-फेस्ट में छात्रो के लिए टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें आईईएस कॉलेज सहित भोपाल के कई इंजीन्यरिंग कॉलेज के छात्रो ने हिस्सा लिए एवं अपने जौहर दिखाये। दो दिवसीय इंफोरिया का शुभारभ डॉ सुनीता सिंह, ग्रुप डाइरेक्टर, आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा दीप प्रजावलन कर किया तदुपरान्त इंजीन्यरिंग के छात्रो द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई।
दो दिवसीय इंफोरिया टेक फेस्ट 2019 के पहले दिन छात्रो के लिए टेक्निकल इवैंट का आयोजन किया गया जिसमे कोड़ सैन्स, रोबो चेस, फिक्स मी,रीले कोडींग आई क्वेस्चन आदि वही टेक फेस्ट के दूसरे दिन छात्रो के लिए नॉन टेक्निकल में डिबेट, फ्यूरियस लैन कार रेस, मिनट टु विन इट, फ़ेस पेंटिंग एवं डिज़ाइनरस कट का आयोजन किया गया। आईईएस द्वारा आयोजित इंफोरिया टेक फेस्ट में छात्रो के समूह ने अपने कॉलेजो के प्रदर्शन को चीयर अप करते हुये धूम मस्ती के साथ इवैंट में हिस्सा लिया वही आईईएस कॉलेज के छात्रो द्वारा कई फिल्मी सॉन्ग पर शानदार प्रस्तुति दी एवं उपसतिथ सभी दर्शकगण का मन मोह लिया।
आईईएस कॉलेज के दो दिवसीय इंफोरिया टेक फेस्ट 2019 के समापन पर सभी प्रतियोगिताओ के विजेता प्रतिभागियो को जिनमे डिज़ाइनरस कट से निशा, मिनट टु विन इट रोशन सिंह, कोड़ सैन्स से शुभानु शर्मा, लैन गेमिंग से हिमांशु पवार आदि को आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस द्वारा ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।