आम सभा, भोपाल : राजीव शर्मा, जनरल मैनेजर (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने बताया कि टोयोटा की हमेशा यह प्राथमिकता रही है कि भारतीय ग्राहकों की उभरती आवश्यकताओं के अनुकूल रहा जाए| इसी के मद्देनजर टोयोटा ने यारिस के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 50 प्रतिशत बायबैक की स्कीम लॉन्च की है। ग्राहक टोयोटा की प्रीमियम सेडान यारिस मात्र 16 015 रू. की ईएमआई में खरीद कर कंपलीट मन की शांति प्राप्त सकते हैं और 3 साल बाद बेचने पर एक्स शोरूम कीमत का 50 प्रतिशत वापिस पा सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि टोयोटा यारिस से हम लोगों ने यह सुनिश्चित किया है कि हम बेजोड़ सुरक्षा, बेहतरीन आराम और उच्च गुणवत्ता की पेशकश करें और उत्कृष्ट राइड उपलब्ध कराएं, जो उन्नत और भावनात्मक डिजाइन तत्वों से संभव हो। सभी ग्रेड में सीवीटी का विकल्प होने से इसे भारत में महिला चालकों द्वारा भी अच्छी तरह स्वीकार किया जा सकता है।
टोयोटा यारिस BS6 विश्व के 120 से ज्यादा देशों में चलाई व सराही जाती है। विशेष विशेषताओं, बेजोड़ आराम और परिष्कृत डिजाइन के साथ नवीनतम प्रीमियम सेडान टोयोटा यारिस को ग्राहकों का भरपूर समर्थन मिल रहा हैं। टोयोटा यारिस की खूबियों का अनुभव करने के लिए ग्राहक यारिस की टेस्ट ड्राइव का आनंद भी उठा सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 8 76 000 रू. है। टोयोटा यारिस अग्रणी खासियतों, उत्कृष्ट आराम, सर्वोच्च गुणवत्ता और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम टैक्नोलॉजी का दावा करती है। फर्स्ट-इन-क्लास सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश यारिस को देश भर के ग्राहकों का अपार समर्थन मिल रहा है।