आम सभा, ग्वालियर : कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु जिले में लागू लॉकडाउन के तहत नागरिकों को घरों में ही रहने की जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है। लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को दैनिक जरूरत की वस्तुएं खरीदने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिये सर्व ग्वालियर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से नागरिकों को घर पर ही सब्जियां, फल एवं ग्रोसरी, किराना का सामान पहुँचाने की व्यवस्था की गई है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा के नेतृत्व में सर्व ग्वालियर एप्लीकेशन के माध्यम से सर्विस प्रोवाइडरों द्वारा सुरक्षा मानकों का उपयोग करते हुए ताजा एवं न्यूनतम दरों पर सीधे ग्रामों से सब्जी लाकर शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सर्व ग्वालियर की टीम को निर्देश दिए हैं कि शहर के किसी भी भाग में सब्जी, ग्रोसरी एवं अन्य उपयोगी सामग्री की कमी नहीं आने दी जाए। इसके लिये हर संभव प्रयास किया जाए।
लॉकडाउन के दौरान जहां बड़ी सब्जी एवं फल मंडी बंद होने पर उपयोग में आने वाली सामग्री फल, सब्जी एवं अन्य सामग्री की कमी न आए। इसके लिये सर्व ग्वालियर की टीम द्वारा विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर सीधे ही किसानों से सब्जी एवं फल खरीदकर सर्व ग्वालियर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त ऑर्डरों पर शहरी क्षेत्र के डीबी सिटी आदि रेसीडेंसी दर्पण कॉलोनी सिटी सेंटर क्षेत्र में न्यूनतम दरों पर प्रतिदिन नागरिकों को होम डिलेवरी कराई जा रही है। नागरिकों द्वारा सर्विस प्रोवाइडर द्वारा सामग्री की होम डिलेवरी के कार्य की सराहना भी की जा रही है।