आम सभा/विशाल सोनी, चंदेरी ।
भारत स्वच्छता मिशन के तहत नगर पालिका परिषद डंका पीटते हुए नहीं थकती है लेकिन सच में देखा जाए तो नगर की आम गलियां कीचड़ और पानी से सराबोर दिखाई देंगी यहां से निकलने वाले राहगीरों को काफी मशक्कत करके रास्तों से गुजरना पड़ता है नगर में परिषद के माध्यम से स्वच्छता अभियान के तहत लाखों रुपए की राशि खर्च करने के बाद भी आम नागरिकों को राहत नहीं मिल रही है जगह-जगह पसरे गंदगी के ढेर मुख्य मार्गो पर ही देखने को मिल जाते है ऐसे में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर में शामिल करने के लिए नगर को सुशोभित करने की भूमिका बनाई जा रही हैं लेकिन धरातल पर आज भी आम रास्ते अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाते नजर आ रहे हैं देश और विदेश से आने वाले पर्यटक जिस होटल श्री कुंज में अपना आशियाना बनाकर नगर को निहारने के लिए निकलते हैं उसी से लगी हुई गली पानी और कीचड़ से सराबोर है लेकिन नगर पालिका को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है । जिस कारण से स्थानीय निवासी हताहत है।
रास्ता पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है इस रास्ते से प्रतिदिन निकलता हूं आने जाने में शरीर पर कीचड़ के छींटे उचटते है लेकिन इसी रास्ते में घर होने के कारण आना जाना मजबूरी है नगर पालिका तत्परता से इस रास्ते को ठीक कराए