भोपाल । धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने प्रयागराज कुंभ में श्रद्धालुओं को लेकर जाने वाली स्पेशल ट्रेन को गत दिवस भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। स्पेशल ट्रेन में 600 श्रद्धालु भोपाल से प्रयागराज जा रहे हैं।
ट्रेन में कालापीपल से 100 और ब्यावरा से 200 श्रद्धालु तीर्थ यात्रा में सम्मिलित होंगे। प्रत्येक 10 श्रद्धालुओं के साथ एक अधिकारी/कर्मचारी अटेन्डेन्ट के रूप में भेजे गये हैं। श्रद्धालुओं की अगली स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को ग्वालियर से प्रयागराज के लिये रवाना होगी।
मंत्री शर्मा ने बताया कि प्रयागराज कुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेन में समस्त सुविधायें निशुल्क उपलब्ध करायी गयी हैं। काशी पहुँचने के बाद श्रद्धालुओं को बस से प्रयागराज ले जाया जायेगा। स्नान कराने के लिये श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा से स्नान घाटों तक ले जाया जायेगा। श्रद्धालुओं के रहने, खान-पान की व्यवस्था भी नि:शुल्क की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पृथक से पहली बार एक स्टॉल लगाया गया है, जिसमें प्रतिदिन धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व पार्षद प्रवीण सक्सेना, पुजारी पं. जगदीश शर्मा, निकेश चौहान, उप सचिव आशीष कुमार मौजूद थे।