आम सभा/संजय नेमा/ भोपाल ।
बीएमएस उपाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक में दो दिवसीय त्रि वार्षिक सम्मेलन 15- 16 मार्च 2019 को भेल भोपाल में आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में देश भर के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगो से चुनिंदा कर्मचारी नेता भाग लेंगे। सम्मेलन में अखिल भारतीय महामंत्री भारतीय मजदूर संघ श्री विरजेश उपाध्याय जी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। बीएमएस के सार्वजनिक क्षेत्र के सभी प्रमुख पदाधिकारी इस सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। आज की पीसीएनसी की कार्यकारिणी की मीटिंग में दो दिवसीय सम्मेलन की पूरी कार्यसूची तय किया गया जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों में आने वाले चुनौतियाँ, खतरा और कर्मचारियों की समस्या पर चर्चा होगी। सम्मेलन में मुख्य रूप से दो प्रस्ताव लाए जाएंगे पहला इपीएस- 95 (एम्प्लाइज पेंशन स्कीम-95) दूसरा विनिवेश, ठेका श्रमिक, फिक्सड टर्म एम्प्लॉयमेंट नियुक्ति एवं नई भर्ती शामिल है। दोनो प्रस्ताव चर्चा के बाद पारित किया जाएगा जिसे अमल में लाने के लिए रणनीति तय की जाएगी। इस सम्मेलन में पीसीएनसी की आगे की तीन साल के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा भी किया जाएगा। आज की बैठक में पीसीएनसी अध्यक्ष श्री एन अंगुस्वामी, महामंत्री सच्चिदानंद गडनायक, सह प्रभारी गिरीश आर्या, उपाध्यक्ष जगदीश बाजपेई, संगठन मंत्री रामनाथ गणेश, कार्यालय मंत्री राजेंद्र शर्मा एवं कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, बीएमएस भेल भोपाल से यूनियन अध्यक्ष विजय सिंह कठैत, महामंत्री कमलेश नागपुरे एवं कोषाध्यक्ष अनिल कुमार प्रमुख रूप से शामिल हुए। इस बैठक का आयोजन एवं पूरी व्यवस्था बीएमएस भेल भोपाल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।