Tuesday , October 15 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / पत्रकारिता विश्‍वविद्यालय की गतिविधियों की जांच के लिए गठित समिति की पहली बैठक सम्‍पन्‍न

पत्रकारिता विश्‍वविद्यालय की गतिविधियों की जांच के लिए गठित समिति की पहली बैठक सम्‍पन्‍न

आम सभा/संजय नेमा, भोपाल ।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय की गतिविधियों की जांच करने के लिए गठित समिति की बैठक आज 27 जनवरी, 2019 को वि‍श्‍वविद्यालय में सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में समिति के सदस्‍य  एम. गोपाल रेड्डी, अपर मुख्‍य सचिव, जनसम्‍पर्क,  भूपेन्‍द्र गुप्‍ता, ओएसडी, मुख्‍यमंत्री, मध्‍यप्रदेश एवं वरिष्‍ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद् संदीप दीक्षित उपस्थित थे। समिति के सदस्‍यों ने विश्‍वविद्यालय के कुलपति  पी. नरहरि से भेंटकर जांच के संबंध में चर्चा की। समिति के सदस्‍यों ने विश्‍वविद्यालय से जांच के संदर्भित बिन्‍दुओं पर जानकारी प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए हैं।

समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में कथित अनियमितताओं को लेकर सर्वसंबंधितों से शिकायतें आमंत्रित की जायें। इस निर्णय के आधार पर शिकायतकर्ता विश्वविद्यालय से संबंधित शिकायतें 10 दिवसों के अंदर mcucomplaint@gmail.com पर भेज सकते हैं। शिकायतकर्ता अपनी पहचान गुप्त रखते हुए भी शिकायतें भेज सकते हैं। शिकायत की हार्ड कॉपी कुलसचिव,  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)