दैनिक आम सभा ब्यूरो, ग्वालियर ।
अध्यापक संविदा शिक्षक संघ ग्वालियर के प्रतिनिधि मंडल ने संघ के कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष अरविंद दीक्षित के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी ममता चतुर्वेदी से मिला प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की वर्ष 2006 में नियुक्त एवं 12 वर्ष पूर्ण कर चुके अध्यापक संवर्ग के सभी साथी जिन्हें क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिला है उन्हें शीघ्र इसका लाभ मिले, इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया साथी क्रमोन्नति आदेश में संशोधन करने के लिए आदेश जारी करने को कहा पिछले 15 माह के एन. पी. एस. कटौती राशि का शीघ्र भुगतान कराए जाने को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा की जिस पर अधिकारी महोदय ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही निराकरण होगा जिन अध्यापक साथियों को होल्ड पर रखे जाने के कारण राज्य शिक्षा सेवा 2018 में नियुक्ति नहीं हो पाई है इस संबंध में भी प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारी से चर्चा की जिस पर उन्होंने कहा कि माह के अंत तक ऐसे सभी प्रकरणों का निराकरण हो जाएगा प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीतू तोमर, नितिन दुबे, धन प्रकाश शर्मा, राम बिहारी तिवारी, रुचि सचान, संगीता,सानिया, अजय शर्मा, सुरेन्द्र धाकड़, मुकेश राणा, अंजू खरे, सुनीता देवी तोमर, शारदा शुक्ला, लक्ष्मी सिसोदिया, शकुंतला यादव, रेनू नरवरिया, सुनीता भदौरिया, सुमन कलाकार, महेंद्र लोधी, महेंद्र रावत, शगुन निवेद, राजेन्द्र गुप्ता, अवंतिका यदुवंशी, केशव धाकड़, अजीत धाकड़, संजीव दुबे, विनोद राजपूत, नीरज शिवहरे, श्रीनिवास शर्मा, संजय सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।