भूपेंद्र चौधरी, भोपाल ।
सपना चौधरी के दीवानों की दीवानगी देखते ही बनती है राजधानी में भी सपना के दीवानों की कमी नहीं राजधानी के वृंदावन गार्डन में प्राइवेट कंपनी द्वारा 2 फरवरी को सपना चौधरी को बुलवाया जा रहा है फर्श से अर्श पर आई सपना जहां आज एक बड़ी सेलिब्रिटी के रूप में जानी जाती है वहीं कलर्स टीवी में आने वाले बिग बॉस में भी ये अपना भाग्य आजमा चुकी है ! सपना के राजधानी आने के पूर्व ही माहौल ये है, कि इनके प्रशंसक शहर में लगे कटआउटस को ही, असली सपना समझ अपनी भावनाएं व्यक्त करते नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक दीवाना सपना चौधरी के कटआउट को चूमता हुआ पाया गया ! और यह नजारा राजधानी के अशोका गार्डन क्षेत्र का है