सर्दी के मौसम में सिर्फ स्किन ही नहीं बल्कि बाल भी रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में बालों की चमक और सुंदरता वापस पाने के लिए आपको महंगे कंडिशनर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो घर पर ही होममेड कंडिशनर बना सकती हैं। घरेलू कंडिशनर बनाने के लिए आपको जिन इन्ग्रीडियंट्स की जरूरत है वह हम आपको बता रहे हैं…
पहला तरीका
– 2 चम्मच ऐपल साइडर विनिगर में 2 मिलीलीटर लेमन इसेंशल ऑइल और एक कप पानी मिलाएं।
– सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करें। मिक्सिंग के लिए आप हैंड ब्लेंडर भी यूज कर सकती हैं।
– आप चाहें तो इस मिक्सचर को ग्लास बॉटल या स्प्रे बॉटल में भरकर रखें।
– हर बार शैंपू के बाद इस कंडिशनर मिक्सचर को गीले बालों पर स्प्रे कर लें।
– 2-3 बार स्प्रे करने के बाद आपके बाल सिल्की और स्मूथ हो जाएंगे।
दूसरा तरीका
– एक अंडे का पीला भाग लें और उसमें 1 चम्मच कैस्टर ऑइल मिलाएं।
– अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
– इस मिश्रण को बाल की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छी तरह से लगाएं।
– अब बालों पर प्लास्टिक शावर कैप लगाएं और सिर को तौलिए से ढंक लें।
– 30 मिनट बाद बाल धो लें और आखिर में बालों पर ऐपल साइडर विनिगर लगाएं।
– इस कंडिशनर को हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल करें। बाल सिल्की हो जाएंगे।