भोपाल, आम सभा : श्री गुरुकुल सी. से. स्कूल में पृथ्वीराज कला एवं संगीत महाविद्यालय द्वारा विषय हमारी संस्कृति हमारी धरोहर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मुबारिक सर उपस्थित रहे, साथ ही पृथ्वीराज कला एवं संगीत महाविद्यालय के सदस्य राजू ओझा, के साथ स्तुति श्रीवास्तव, स्नेहा सिकरवार, जूनियर- नीतू राजपूत, अनन्या अग्रवाल, कौशकी साहू, सब जूनियर- गरिमा उपाध्याय , योगिता चोरसिया, अनी रघुवंशी, शुभ सोनी एवं श्री गुरुकुल स्कूल के स्टाफ मेंबर्स एवं छात्र उपस्थित रहे l
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभावन विद्यार्थियों कों संस्था की ओर से सर्टिफिकेट एवं उपहार भेंट किये गए l कार्येक्रम के मध्य में श्री गुरुकुल स्कूल के प्राचार्य विकास सोनी एवं प्रथ्विराज कला एवं संगीत महाविद्यालय गुना के संचालक भानु प्रताप सिंह द्वारा स्कूल में उपस्थित सभी विद्यार्थिओं कों बधाई दी एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की और श्री गुरुकुल स्कूल एवं पृथ्वीराज कला एवं संगीत महाविद्यालय में प्रारंभ होने वाले समर केम्प, स्पोर्ट्स कैंप व कंप्यूटर क्रेश कोर्स की जानकारी व संगीत कोर्स की जानकारी उपस्थित अभिभावक एवं बच्चों कों प्रदान की गई |