नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने स्कूलों/छात्रावासों एवं ग्राम पंचायतों में पॉक्सो एक्ट एवं बच्चियों की सुरक्षा संबंधी लघु फिल्में दिखाने के निर्देश दिये हैं।
श्री बघेल ने झाबुआ जिला योजना समिति की बैठक में कहा कि शांति समिति की नियमित बैठक हो। जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाये।
श्री बघेल ने बताया कि थांदला एवं पेटलावद ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में नर्मदा नदी का पानी सिंचाई एवं पेयजल के लिये उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिये कार्य-योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिये कि मेंटेनेंस के नाम पर अनावश्यक बिजली कटौती नहीं की जाये। हैण्ड-पम्प खनन कार्य एक सप्ताह में पूर्ण किये जायें। दस्तक अभियान के दौरान सभी बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जायें।
बैठक में सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, विधायक श्री वीर सिंह भूरिया और श्री वालसिंह मेड़ा तथा पूर्व सांसद श्री कांतिलाल भूरिया उपस्थित थे।