मतदान दिवस पर सेन समाज ने 235 हेयर कटिंग और 118 शेविंग निःशुल्क की ।
आम सभा ब्यूरो, भोपाल ।
राजधानी में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों में दीवानगी सहज ही देखी जा सकती है जहां देश भर में लोग जागरूकता अभियान के तहत तरह-तरह के जतन कर रहे हैं । वहीं राजधानी के वार्ड क्रमांक 82 के बूथ क्रमांक 246 में निष्क्रीय और निराशावादी मतदाताओं को अपने मत का सदुपयोग कर सशक्त भारत और राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य को लक्ष्य मानते हुए, लक्की ड्रीमलैंड हैयर सैलून के संचालक दयाराम मालविया ने अपने सहकर्मीयों सोनू सेन, ओम मालवीया सेन और प्रवीण सेन के साथ मिलकर क्षेत्र के 235 जागरूक मतदाताओं की कटिंग और 118 मतदाताओं की शेविंग निशुल्क की । सैलून संचालक दयाराम मालवीया का कहना है । सशक्त राष्ट्र निर्माण में सेन समाज भी पीछे नहीं । वहीं सोनू और ओम सेन का कहना है ,जब देश के वीर जवान बॉर्डर पर अपनी जान की परवाह किये बिना देश सेवा कर सकते हैं, तो क्या हम केवल एक दिन देशहित में काम क्यों नहीं कर सकते । इसी तरह सशक्त भारत का निर्माण होगा ।