– किराना सामग्री, सब्जी एवं फल वितरित कर स्वच्छता मित्रों का बढ़ाया हौसला
आम सभा, भोपाल : कोरोना संक्रमण से बचाव एवं लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं एवं संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम का अमला दिन-रात जी-जान से कार्य कर रहा है। आज हम सबको अपनी सबसे महत्वपूर्ण सेवा देने वाले, सभी के जीवन को स्वच्छ व स्वस्थ रखने में अविस्मर्णीय योगदान देने वाले नगर निगम भोपाल के जोन क्र. 07 के अंतर्गत 40 कोरोना योद्धा सफाई मित्रों को हर्षवर्धन नगर चर्च के सचिव प्रदीप लूथर द्वारा सम्मानित कर किराना सामग्री, फल-फूड देकर हौसला बढ़ाया गया।
इस दौरान चर्च के सचिव प्रदीप लूथर द्वारा सभी 40 कोरोना योद्धा सफाई मित्रों को खाद्यान्न एवं फल जिसमें (05 किलो आटा, 05 किलो चावल, 01 किलो तेल, 01 किलो दाल, 01 नमक का पैकेट, हल्दी, मिची, धनियां के पैकेट, 02 किलो आलू, 02 किलो प्याज एवं 06 केले) वितरित कर सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।