रुडकी। बाल स्वास्थ्य एवं महिला शिक्षा समिति द्वारा युवतियों के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से सिलाई मशीन और कम्प्यूटर भी केंद्र में उपलब्ध करवाए गए।झबरेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को क्षेत्र की युवतियों को स्वावलंबी बनाए जाने के लिए एक सिलाई शिविर बाल स्वास्थ्य एवं महिला शिक्षा समिति द्वारा शुरू किया गया। अब्दुल रहमान अस्पताल में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष डॉ. ईआर सिद्दीकी ने फीता काटकर किया।
उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। इस अवसर पर केंद्र को दो कम्प्यूटर और पांच सिलाई मशीन भी दी गई। कार्यक्रम में अमानत रहमान, बबिता, पूजा जैन, डॉ. साबिर रहमान, रुहीन साबरी, मरयम, अमन रहमान, सबा रहमान, डॉ. मनीष सिन्हा, डॉ. समीर मलिक, रचना, मुमताज, शहजाद, सावन, सीटू प्रजाति, आरजू, शालू, आंचल आदि लोग मौजूद रहे।