Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / रैड एफएम ने भोपाल और इंदौर में लॉन्च किया ‘द रेड बेंच प्रोजेक्ट’

रैड एफएम ने भोपाल और इंदौर में लॉन्च किया ‘द रेड बेंच प्रोजेक्ट’


आम सभा, भोपाल : भारत के सबसे बड़े और सबसे ज़्यादा पुरस्कृत प्राइवेट रेडियो नेटवर्क्स में से एक रैड एफएम ने प्लास्टिक रीसायकल करने के उद्देष्य के साथ अपने नए अभियान ‘द रैड बेंच प्रोजेक्ट’ का लॉन्च किया है। इस पहल के तहत रैड एफएम ने बेकार प्लास्टिक इकटठा करने और पुनः इस्तेमाल द्वारा आम जनता के लिए इससे बेंचें बनाने हेतु एनजीओ सार्थक के साथ हाथ मिलाए हैं। परियोजना 4 आर– Recollect, recycle, reuse and revive की अवधारणा पर आधारित है। इस अभियान के तहत स्कूलों और कॉलोनियों से बेकार प्लास्टिक इकट्ठा किया जाएगा। जिसका उपयोग कर बेंचे बनाई जाएंगी, जिन्हें भोपाल और इंदौर के प्रमुख इलाकों में रखा जाएगा।

ये बेंचें गर्मी, पानी और सर्दी के लिए प्रतिरोधी होंगी, इनकी लम्बी शेल्फ लाईफ होगी। अभियान पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए निषा नारायणनन, सीओओ एवं डायरेक्टर, रैड एफएम एवं मैजिक एफएम ने कहा, “हर साल भारत में तकरीनब 15 मिलियन टन बेकार प्लास्टिक उत्पन्न होता है। उचित व्यर्थ प्रबंधन प्रणाली के अभाव में इसमें से सिर्फ एक चौथाई प्लास्टिक को ही रीसायकल किया जाता है। समय आ गया है कि नॉन-डीग्रेडेबल प्लास्टिक के पुनः इस्तेमाल एवं रीसाइक्लिंग के लिए स्थायी कदम उठाए जाएं। समाज को कुछ देने के प्रयास में रैड एफएम ने ‘द रेड बेंच प्रोजेक्ट’ पेष किया है, जिसके माध्यम से नॉन-डीग्रेडेबल प्लास्टिक को सार्वजनिक उपयोग हेतु बेंचों में बदला जाएगा। पर्यावरण पर प्रभावों को ध्यान में रखते हुए हमें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग आगे आएंगे और इस अभियान को सफल बनाने में योगदान देंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)