आम सभा, भोपाल : भोपाल पुलिस पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की जाएगी. आपको बता दे की तलैया थाना क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ लॉक डाउन कानून व्यवस्था ड्यूिटी में इतवारा चौराहे पर लगाई गई थी, जो एस.ए.एफ. फोर्स के साथ डियूटी के दौरान रात्रि लगभग 10.30 बजे शामत खों मस्जिद के पीछे की गली में कुल लोग रोड पर भीड़ लगाकर इकटठा होकर खडे हुये थे जिस पर से पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर जाकर उन्हे समझाईश देकर अपने-अपने घरों में जाने के लिये हिदायत दी गई।
परन्तु वह नहीं माने जो आक्रोशित होकर पुलिस पार्टी पर हथियारों से लैस होकर हमला कर दिये जिससे डियूटी पर उपस्थित आकर आरक्षक सतीश कुमार व आरक्षक लक्ष्मण यादव को डंडे व छुरी से मारकर प्राणघातक हमला किया।
जिस के बाद पुलिस द्वारा तुरंत करवाई करते हुए तलैया पुलिस ने 5 लोगो को गिरफ्तार किया। किस्मे मुख्य आरोपी शाहीद कुरैशी उर्फ कबूतर पुत्र हबीब कुरैशी उम्र-32साल निवासी-६२० इस्लामपुरा इतवारा थाना तलैया भोपाल के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की जाएगी.