आम सभा, ग्वालियर। जिला ग्वालियर थाना देहात डबरा के अंतर्गत नोडल पॉइंट पर खड़ी एफ़आरवी 08 को एक ट्रैक्टर चालक ने एक 05 वर्षीय बच्ची को स्टॉफ के सुपुर्द कर उसके रास्ता भटक जाने की सूचना दी। एफ़आरवी स्टाफ द्वारा बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में बच्ची के गुम होने की जानकारी दी गयी।
स्टॉफ द्वारा बच्ची से पूछताछ की गई। पूछताछ में जानकारी मिली की बच्ची काशीपुर गाँव की रहने वाली है। बच्ची के गाँव जाने पर उसके परिजन उसे ढूंढते हुए मिले। स्टॉफ द्वारा सत्यापन उपरांत बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने बताया की बच्ची चाची के साथ गयी हुई थी. जो साथ छूट जाने से रास्ता भटक गयी।